X दूसरी बार हुआ डाउन, दुनियाभर के यूजर्स हुए परेशान

Twitter-X-Down

मुंबई : सोशल मीडिया साइट एक्स डाउन होने की वजह से कई यूजर्स को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। डाउनडिटेक्टर के मुताबिक, एक्स के डाउन होने के कारण कई यूजर्स आउटेज की रिपोर्ट कर रहे हैं। डाउनडिटेक्टर ने बताया कि शाम 4.19 बजे के आसपास 34000 से अधिक उपयोगकर्ताओं के लिए एक्स ऐप डाउन था। वहीं शाम 4.42 बजे तक रिपोर्ट किए गए आउटेज की संख्या घटकर 1500 हो गई। इसमें 61 फीसदी एक्स ऐप यूजर्स ने आउटेज की समस्या रिपोर्ट की, जबकि 38 फीसदी यूजर्स ने ऑनलाइन माध्यम पर आउटेज की समस्या का सामना किया और रिपोर्ट किया। कुछ यूजर्स को लॉगिन करने के दौरान ‘वेलकम टू एक्स’ का मैसेज दिखाई दिया।

ट्रैकिंग साइट डाउनडिटेक्‍टर की तरफ से बताया गया है कि दो हजार से ज्‍यादा यूजर्स को इस तकनीकी खामी की वजह से कई तरह की समस्‍याओं का सामना करना पड़ा। 24 घंटे के अंदर यह दूसरा मौका है जब एक्स की वेबसाइट इस तरह डाउन हुई है। इससे पहले शुक्रवार को भी एक्स वेबसाइट डाउन हो गई थी। इस दौरान यूजर्स को एरर 503 का मैसेज स्क्रीन पर दिखाई पड़ रहा है। बता दें कि ये आउटेज की समस्या उस समय देखने को मिली, जब एक्स के मालिक एलन मस्क व्हाइट हाउस के डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी के अपने पद से इस्तीफा देने वाले थे।
डेस्कटॉप और मोबाइल पर लॉगिन करने में हो रही दिक्कतों के कारण कुछ समय बात एक्स की सर्विसेज को दोबारा रिस्टोर कर दिया गया। अब एक्स प्लैटफॉर्म सामान्य तौर पर काम कर रहा है। हालांकि जैसे ही एक्स को रिस्टोर किया गया, वैसे ही अलग-अलग यूजर्स ने मीम्स शेयर करने शुरू कर दिए। हैरानी की बात ये है कि भले ही सेवाएं फिर से चालू कर दी गई हों, लेकिन कंपनी की तरफ से अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। एक्स की तरफ से हाल ही में बताया गया था कि वह भारत सरकार के निर्देशानुसान 8 हजार से ज्यादा एक्स अकाउंट को ब्लॉक करेगा।