मुंबई यूनिवर्सिटी ने अपने ही नाम में कर दी मिस्टेक, ‘Mumbai’ को लिख दिया ‘Mumabai’

University-Of-Mumbai

मुंबई : देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में यहां की प्रसिद्ध यूनिवर्सिटी से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, मुंबई यूनिवर्सिटी ने छात्रों को दिए गए सर्टिफिकेट पर अपना ही नाम गलत छाप दिया। अक्सर आपने कहीं न कहीं सुना होगा कि सर्टिफिकेट पर नाम गलत हो जाता है, लेकिन मुंबई यूनिवर्सिटी ने सर्टिफिकेट पर अपना ही नाम गलत लिख दिया है।

मुंबई यूनिवर्सिटी ने सर्टिफिकेट पर अंग्रेजी में ‘Mumbai’ की जगह ‘Mumabai’ लिख दिया है। मुंबई यूनिवर्सिटी ने कन्वोकेशन में विद्यार्थियों को ‘Mumabai’ लिखी डिग्री ही सभी छात्रों को बांट दी, जिससे हंगामा मचा हुआ है।

दरअसल, मुंबई यूनिवर्सिटी की ओर से कन्वोकेशन में छात्रों को सर्टिफिकेट वितरित किए गए। ये सर्टिफिकेट 2023-24 बैच के ग्रेजुएशन के छात्रों को दिए गए हैं। इस सर्टिफिकेट पर ‘University of Mumabai’ लिखा हुआ है। मुंबई यूनिवर्सिटी के द्वारा Mumbai की गलत स्पेलिंग वाली डिग्री 7 जनवरी दीक्षांत समारोह में दी गई थी। इस डिग्री को लेकर कई कॉलेजों से मामला सामने आया है। कई कॉलेज की ओर से छात्रों की डिग्री को वापस मुंबई यूनिवर्सिटी भेजा गया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक मुंबई यूनिवर्सिटी ने सर्टिफिकेट छापने का काम हैदराबाद की एक कंपनी को दिया था। मुंबई यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता ने बताया कि छपाई की समस्या के कारण कुछ सर्टिफिकेट में गलतियां हो गई हैं। उन्होंने यह नहीं बताया कि कितने सर्टिफिकेट में गलती हुई है। उन्होंने कहा, ‘हम इसे सुधार रहे हैं। छात्रों को बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के नए सर्टिफिकेट मिलेंगे।’ फिलहाल यूनिवर्सिटी के सर्टिफिकेट में सुधार का काम शुरू कर दिया गया है।

एक कॉलेज के प्रिंसिपल का कहना है कि ‘अपने ही नाम की स्पेलिंग गलत करना मुंबई यूनिवर्सिटी के लिए शर्मनाक बात है।’ जबकि एक अन्य प्रिंसिपल ने इसे छात्रों के भविष्य के लिए खतरा बताया। उनका कहना है कि ‘लोगो के गलत स्पेलिंग की वजह से सर्टिफिकेट नकली लग रहे हैं। अगर छात्र नौकरी या आगे की पढ़ाई के लिए इन सर्टिफिकेट का इस्तेमाल करेंगे तो क्या होगा?’ एक अन्य प्रिंसिपल ने कहा, ‘यूनिवर्सिटी से ऐसी गलती की उम्मीद नहीं थी। इतनी बड़ी गलती होने के बावजूद दीक्षांत समारोह हो गया और डिग्रियां भी दे दी गईं।’