US : कुत्ते को विमान में चढ़ने से रोका, गुस्साई मालकिन ने एयरपोर्ट के बाथरूम में डुबोकर मारा

US-MEn-Dog

आरलैंडो : अमेरिका के फ्लोरिडा में एयरपोर्ट के बाथरूम में एक महिला ने अपने कुत्ते को डुबोकर मार डाला। उसने ऐसा इसलिए किया क्योंकि उसे बताया गया कि वह आवश्यक दस्तावेज नहीं होने की वजह से कुत्ते के साथ विमान में नहीं चढ़ सकती।

अधिकारियों ने कहा कि महिला को पशु उत्पीड़न के आरोप में बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया था, हालांकि उसे पांच हजार अमेरिकी डॉलर की जमानत पर रिहा कर दिया गया। सूत्रों के अनुसार यह घटना पिछले साल दिसंबर में हुई थी।

टायविन नामक श्नाउजर नस्ल के नौ वर्षीय कुत्ते की मौत की जांच दिसंबर में तब शुरू हुई जब एक केयरटेकर को आरलैंडो अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के एक बाथरूम में कूड़े के थैले में कुत्ता मिला। कुत्ते की पहचान उसके प्रत्यारोपित माइक्रोचिप से की गई। शव परीक्षण से पता चला कि टायविन की मौत डूबकर हुई थी।