प्रयागराज : प्रयागराज के लाल गोपालगंज इलाके में वंदे भारत एक्सप्रेस को पटरी से उतरने की कोशिश का एक वीडियो प्रसारित हुआ है। प्रयागराज-गोरखपुर वंदे भारत को पटरी से उतारने के लिए रेल ट्रैक पर पेट्रोमैक्स समेत कई चीजे रखी गई। पूरे घटनाक्रम का वीडियो प्रसारित हो गया है। गनीमत है कि अभी तक वंदे भारत डिरेल नहीं हुई और कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
वीडियो प्रयागराज- लखनऊ रूट पर लालगोपाल के आसपास का बताया जा रहा है। वीडियो प्रसारित होने के बाद पूरे रेलवे महक में खलबली मची है। अभी घटनास्थल की पहचान नहीं हो सकी है लेकिन रेलवे का इंटेलिजेंस और आरपीएफ जीआरपी सक्रिय हो गई है।
युवक लालगोपालगंज का ही बताया जा रहा है। अभी तक जांच में पता चला है कि यूट्यूब पर व्यू और प्रसिद्ध होने के लिए युवक वीडियो बनाता है।