Video : विदेशी शख्स ने लगाए ‘जय श्री राम’ के नारे तो भारतीय बोले- ‘ऑस्ट्रेलिया माता की जय’
नई दिल्ली : भारत में क्रिकेट वर्ल्ड कप का क्रेज देखने लायक बन रहा है. पूरे भारत में लोग न सिर्फ इंडियन क्रिकेट टीम बल्कि अन्य देशों के होने वाले मैचों में भी बढ़-चढ़कर रुचि ले रहे हैं. भारतीय क्रिकेट स्टेडियम्स में होने वाले अन्य देशों के मैचों में भारतीय दर्शक भी किसी न किसी टीम को सपोर्ट करने के लिए पहुंच रहे हैं.
हाल ही में, हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में हुए ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के मैच में न सिर्फ विदेशी बल्कि भारतीय दर्शकों की भी भीड़ देखने को मिली. इस मैच का मुकाबला बेहद ही खास था, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने रिकॉर्ड 388 रन बनाए और उसे चेज करते हुए न्यूजीलैंड सिर्फ 5 रन से हार गया.
View this post on Instagram
विदेशी शख्स ने लगाए जय श्री राम के नारे : इसी मैच के दौरान सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो गया है. वायरल होने वाले वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एक विदेशी शख्स स्टेडियम में खड़े होकर भारतीय दर्शकों के सामने जय श्री राम के नारे लगा रहा है, जबकि सामने मौजूद सैकड़ों दर्शक जय श्री राम के नारे दोहरा रही है.
वह विदेशी शख्स ऑस्ट्रेलिया का फैन मालूम पड़ रहा है. कई बार ‘जय श्री राम’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे बोलने के बाद कुछ अनोखा सीन देखने को मिला, जब दर्शकों में से किसी ने उस विदेशी शख्स के सपोर्ट में ‘ऑस्ट्रेलिया माता की जय’ बोला. लोग भी ऑस्ट्रेलिया माता की जय के नारे बोलने लगे.
वीडियो पर कई सारे लोगों ने दी अपनी प्रतिक्रिया : इंस्टाग्राम पर यह वीडियो काफी वायरल हो गया. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर अभिनव उपधिया ने शेयर किया और अब तक इस पर 16 लाख से ज्यादा लाइक्स आ गए. वीडियो पर करोड़ों व्यूज भी आ रहे हैं. लोग इस वीडियो पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा, “ये भारत वाले भी कुछ भी बोल देते हैं.” वीडियो पर एक अन्य यूजर ने मजाक में लिखा, “ऑस्ट्रेलिया माता की जय बोलने वाला पक्का हरियाणा का होगा.” एक तीसरे यूजर ने लिखा, “यह सम्मान दो सम्मान लो का आदर्श उदाहरण है.” वहीं चौथे ने लिखा, “अरे ये तो बिल्कुल सैम करन की तरह दिखाई दे रहा है.”
Plz Download the App for Latest Updated News : NewsXpoz
Posted & Updated by : Rajeev Sinha