गया : बिहार के गया जिले में देर शाम अचानक दो पक्षों के बीच जमकर पत्थरबाजी की घटना घटी। पत्थरबाजी की घटना से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि पत्थरबाजी की सूचना पर स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। लेकिन, पुलिस बलों के आने से पहले पूरे इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ था। अब तक पुलिस को वारदात के कारणों का वजह नहीं पता चल सका है।
फिलहाल पुलिस घटनास्थल पर कैंप कर रही है। पूरे इलाके में पुलिस बलों की तैनाती कर दी गई है। अब पुलिस आरोपियों की पहचान के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने में जुट गई है।
घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि बुधवार की देर शाम गया शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के मुरारपुर मोहल्ला स्थित काली मंदिर के समीप दो पक्ष के युवकों के बीच पथराव किया गया। घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया। सड़क पर कई जगह बड़े-बड़े पत्थर बिखरे हुए थे।
सड़कों पर ईट-पत्थर देख लग रहा था कि काफी देर तक दोनों पक्षों के युवकों के बीच पत्थरबाजी हुई होगी। हालांकि पत्थरबाजी की घटना में अभी तक किसी की घायल होने की सूचना नहीं है।
पत्थरबाजी की जानकारी मिलते ही कोतवाली थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी है। हालांकि इस घटना के बाद सड़क पर पूरी तरह सन्नाटा पसरा हुआ था। वहीं इस तरह की वारदात के सूचना पर एडिशनल एसपी पीएन साहू अपने दलबल के साथ मौके पहुंचे।
इस संबंध में उन्होंने कहा कि ऐसी सूचना मिली कि दो समुदाय के युवकों के द्वारा किसी बात को लेकर पथराव किया गया है, जिसके बाद कोतवाली थाना की पुलिस मौके पर पहुंची है और मामले की छानबीन में जुट गई है। उन्होंने कहा कि घटना का कारण क्या है ? यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। फिलहाल स्थिति शांतिपूर्ण है।
उन्होंने कहा कि पत्थरबाजी के मामले अब-तक आरोपियों की पहचान नहीं हो सकी है। लेकिन, आसपास के मकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला जा रहा है। सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि आखिर घटना का कारण क्या था ? फिलहाल पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है और मामले को शांत करा लिया गया है।