वक्फ संशोधन विधेयक : आज लोकसभा में आठ घंटे की चर्चा के बाद बिल पारित कराने की तैयारी

Waqf-Board-Bill-Updates

नई दिल्ली : देशभर के वक्फ बोर्डों में जवाबदेही व पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए वक्फ संशोधन विधेयक आज 12 बजे लोकसभा में पेश किया जाएगा। इसके जरिये मौजूदा वक्फ कानून में बदलाव किया जाना है। विधेयक पर कार्यमंत्रणा समिति (बीएसी) ने चर्चा के लिए आठ घंटे का समय तय किया है।

पूरे विपक्ष समेत कई मुस्लिम संगठन विधेयक के विरोध में हैं, मगर सत्ताधारी भाजपा ने राजग सहयोगियों की मदद से इसे पारित कराने की तैयारी कर ली है। तेलुगुदेशम पार्टी (टीडीपी) और जनता दल-यू विधेयक पर सरकार के साथ हैं।

संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, सरकार का इरादा इसी सत्र में विधेयक को दोनों सदनों में पारित कराने का है। 
भाजपा व कांग्रेस सहित कई दलों ने अपने-अपने सांसदों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने के लिए व्हिप जारी कर दिया है। भाजपा ने लोकसभा के सांसदों को बुधवार को, जबकि राज्यसभा सांसदों को बृहस्पतिवार को सदन में पूरे दिन मौजूद रहने का निर्देश दिया है।

इससे पहले, विधेयक पर सोमवार को लोकसभा और बीएसी की बैठक में विपक्ष ने हंगामा किया। हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही प्रश्नकाल के बाद दो घंटे के लिए स्थगित कर दी गई। वहीं, बीएसी की बैठक में विपक्ष ने 12 घंटे की चर्चा करने और इसे विस्तृत विमर्श के बाद अगले सत्र में पेश करने की मांग की। मांग मंजूर नहीं होने के बाद विपक्षी सदस्यों ने बैठक का बहिष्कार किया।

भाजपा ने सहयोगी दलों के अलावा कुछ तटस्थ दलों से बातचीत की है। राजग के सभी सदस्य दल साथ हैं। टीडीपी के तीन संशोधनों व सहयोगी दलों के सुझावों को सरकार ने स्वीकार किया है। टीडीपी ने समर्थन में व्हिप जारी कर दिया। वहीं, जदयू सांसद संजय झा व ललन सिंह की गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद पार्टी ने विधेयक के समर्थन में अपने सांसदों की मौजूदगी सुनिश्चित करने के लिए व्हिप जारी कर दिया।

वक्फ विधेयक पर रणनीति बनाने के लिए इंडिया समूह के दलों की साझा बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोशल मीडिया पर लिखा, वक्फ संशोधन विधेयक पर मोदी सरकार के असांविधानिक व विभाजनकारी एजेंडा को मात देने के लिए संसद के पटल पर सभी विपक्षी दल एकजुट हैं और मिलकर काम करेंगे।

तृणमूल सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा, हम बहस और मतदान में हिस्सा लेंगे। हम बहस करना चाहते हैं, लेकिन भाजपा नहीं करना चाहती। लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गौरव गोगोई ने कहा कि विपक्ष की आवाज को नजरअंदाज किया जा रहा है।

राजद सांसद मनोज झा ने कहा, यदि सरकार विपक्ष को ध्वस्त करना चाहेगी, तो उसे विधेयक वापस लेने के लिए मजबूर किया जाएगा। कृषि कानूनों के समय भी हमने सरकार से कहा था कि हमें दबाने की कोशिश मत कीजिए।

कांग्रेस ने भी अपने सांसदों को तीन दिन की मौजूदगी के लिए व्हिप जारी किया है। मुख्य सचेतक के सुरेश ने व्हिप में कहा है, सभी सांसद अगले तीन दिन कार्यवाही खत्म होने तक सदन में उपस्थित रहें। सपा ने भी व्हिप जारी किया है।