शिमला : हिमाचल प्रदेश के सभी सरकारी विभागों, बोर्ड व निगमों के साथ-साथ अन्य संस्थाओं द्वारा आयोजित किए जाने वाले सम्मेलनों, बैठकों व कार्यक्रमों में 500 मिलीलीटर से कम की बोतल बंद पानी के उपयोग पर एक जून से रोक लगा दी है।
अधिसूचना के अनुसार, 500 मिलीलीटर क्षमता तक की प्लास्टिक की पानी की बोतलों के उपयोग पर रोक रहेगी। इसके साथ-साथ प्लास्टिक कटलरी पर पाबंदी लगाने वाला हिमाचल देश का पहला राज्य है।
पर्यावरण विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के निदेशक डीसी राणा ने बताया कि यह निर्णय प्लास्टिक से बनी पानी की छोटी बोतलों के अत्यधिक उपयोग से पर्यावरण को भारी नुकसान होने के कारण लिया गया है। यह प्रतिबंध हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के होटलों सहित सभी निजी होटलों पर भी लागू होगा।