झारखंड : आज से बदलेगा मौसम, तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि

Weather-Alert-Jharkhand

रांची : झारखंड में बुधवार की दोपहर के बाद से मौसम में फिर बदलाव संभव है. खास कर पलामू, गढ़वा, चतरा, लातेहार में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा के साथ गर्जन और वज्रपात की आशंका है. मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि 20 और 21 मार्च को मौसम में बड़ा परिवर्तन देखने को मिल सकता है. रांची सहित लगभग सभी जिलों में 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. इससे पेड़ आदि उखड़ सकते हैं. इसके साथ ही जनजीवन भी प्रभावित हो सकता है.

मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने कहा कि 20 और 21 मार्च को गर्जन, वज्रपात, बारिश और ओलावृष्टि भी होगी. इसे देखते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. अभिषेक आनंद ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है. 22 मार्च को भी बारिश और वज्रपात के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. 23 मार्च को आकाश में बादल छाये रह सकते हैं, जबकि कहीं-कहीं बारिश हो सकती है. 24 से मौसम साफ हो जाएगा.

पिछले 24 घंटे में कोल्हान इलाके में तेज हवा के साथ अच्छी बारिश हुई. सबसे अधिक धालभूमगढ़ में 32 मिमी बारिश हुई. इधर, मंगलवार को राजधानी रांची का अधिकतम तापमान 32.1 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 20.8 डिग्री सेल्सियस रहा. राज्य में सबसे अधिक तापमान चाईबासा का 38.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.