WhatsApp में अब आएगा चैटिंग का असली मजा, आ गया रिमाइंडर फीचर

Whatsapp-new-feature

नई दिल्ली : WhatsApp ने एक नया फीचर बीटा टेस्टर्स के लिए रोलआउट करना शुरू कर दिया है, जिससे एप पर आए मैसेज का ट्रैक रखना आसान हो सकता है। यह रिमाइंडर्स फीचर यूजर्स को मिस हुई स्टेटस अपडेट्स के बारे में सूचित करता है और अब इसे नए बीटा वर्जन में मैसेज के लिए रिमाइंडर्स प्राप्त करने की क्षमता के साथ अपडेट किया गया है। फीचर को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि व्हाट्सएप केवल प्राथमिकता वाले कॉन्टैक्ट्स से संबंधित अपडेट्स और मैसेज के बारे में यूजर्स को सूचित करेगा।

व्हाट्सएप बीटा फॉर एंड्रॉयड वर्जन 2.24.25.29 (WABetaInfo के मुताबिक) पर अपडेट करने के बाद सेटिंग्स > नोटिफिकेशन > रिमाइंडर्स में इस फीचर का विवरण यह बताता है कि एप अब स्टेटस अपडेट्स के साथ-साथ मैसेज के लिए भी कभी-कभी रिमाइंडर देगा।

जब यह फीचर ऑन होगा, तो यूजर्स को उन मैसेज के बारे में नोटिफिकेशन मिलेंगे जो उन्होंने एप पर नहीं देखे होंगे। व्हाट्सएप ने अभी तक यह जानकारी नहीं दी है कि यह फीचर कैसे काम करता है या यह सभी कॉन्टैक्ट्स के अनदेखे मैसेज और स्टेटस अपडेट्स के लिए रिमाइंडर दिखाएगा या नहीं।