यूपी : SDRF के कॉन्स्टेबल और उसकी पत्नी का कमरे में मिला शव

yupi-police-death

लखनऊ : यूपी की राजधानी लखनऊ में एसडीआरएफ के एक कर्मी और उसकी पत्नी का शव उनके कमरे से मिला है। लखनऊ के बिजनौर इलाके में उनका कमरा था, जहां मंगलवार की सुबह एसडीआरएफ के कर्मी का शव पंखे से लटकता हुआ मिला। वहीं उसकी पत्नी का शव भी कमरे में बिस्तर पर पड़ा मिला। पुलिस ने इस घटना के बारे में जानकारी दी है।

लखनऊ दक्षिण के डीसीपी केशव कुमार ने बताया कि उन्हें बिजनौर में एसडीआरएफ यूनिट से दो लोगों के शव मिलने की सूचना मिली थी। उन्हें बताया गया कि एसडीआरएफ के कॉन्स्टेबल अजय सिंह और उनकी पत्नी प्राची अपने घर में मृत पाए गए हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक टीम और एक फील्ड यूनिट को तुरंत घटनास्थल पर भेजा गया। उन्होंने बताया, ‘‘कमरा अंदर से बंद था। 

खिड़की की ग्रिल से हमने देखा कि अजय का शव पंखे से लटका हुआ था और उसकी पत्नी बेजान अवस्था में बिस्तर पर पड़ी थी। दरवाजा खोला गया और कानूनी प्रोटोकॉल के अनुसार दोनों शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।’’ उन्होंने बताया, ‘‘किसी भी शव पर कोई स्पष्ट चोट देखने को नहीं मिला और घटनास्थल पर कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला।’’ डीसीपी केशव कुमार ने आगे बताया कि पोस्टमार्टम के बाद मौत का कारण पता चलेगा। फिलहाल मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

वहीं मृतक दंपति के पड़ोसी सचिन कुमार ने बताया कि पति-पत्नी एक-दूसरे के साथ सौहार्दपूर्ण जीवन जी रहे थे। अजय और प्राची करीब दो साल से यहां रह रहे थे। दोनों एक-दूसरे के साथ खुश लग रहे थे। उन्होंने बताया कि चाहे किराने की खरीदारी हो या कोई काम, वे हमेशा साथ-साथ जाते थे। उनके बीच कभी कोई मनमुटाव नहीं दिखा। सचिन ने बताया कि दंपत्ति ने प्रेम विवाह किया था। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे उनके परिवारों की ओर से किसी तरह के विरोध की जानकारी नहीं है, लेकिन हमने कभी उनके रिश्तेदारों को उनसे मिलने यहां आते नहीं देखा।’’ वहीं पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं को लेकर जांच की जा रही है।