लखनऊ : बारिश के दौरान बाइक से दोस्त के साथ जा रही युवती को परेशान करने और उसे पानी में गिराने के मामले में पुलिस ने 4 लड़कों को गिरफ्तार किया है. वायरल वीडियो की फुटेज के आधार पर पुलिस ने पवन यादव, सुनील कुमार, मो. अरबाज और विराज साहू को गिरफ्तार किया है. अभी अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है. आरोप है कि इन लड़कों ने युवती के साथ छेड़खानी भी की है.
बुधवार को लखनऊ में बारिश के दौरान ताज होटल रोड पर जल भराव हो गया था. यहां बड़ी संख्या में लड़के इकठ्ठे होकर पानी में हुड़दंग कर रहे थे. इस दौरान वहां से निकलने वाले दोपहिया व चार पहिया वाहनों पर वो पानी फेंकने लगते. कई दोपहिया वाहनों को हुड़दंगियों ने पानी में गिरा भी दिया. इसी दौरान एक युवक और युवती भी वहां से निकले. पहले तो हुड़दंगियों ने इन पर पानी फेंकना शुरू किया. चेहरे पर पानी आने पर जब युवक ने मोटर साइकिल रोकी तो लड़कों ने उन्हें पानी में गिरा दिया और युवती के साथ छेड़छाड़ की.
इस हुड़दंग और छेड़छाड़ का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. इसके बाद हुड़दंगियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए वीडियो लखनऊ पुलिस को टैग किया जाने लगा. कुछ ही देर में मामला सीएम ऑफिस तक पहुंच गया. इसके पुलिस हरकत में आई और कार्रवाई शुरू हुई. पहले तो हुड़दंगियों को वहां से हटाया गया. इसके बाद डीसीपी सेंट्रल ने तीन टीमें गठित करके युवकों की तलाश शुरू कर दी. बुधवार देर शाम पुलिस ने वीडियो फुटेज से पहचान करके पवन यादव और सुनील कुमार नाम के युवक को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद गुरुवार सुबह मो. अरबाज और विराज साहू को भी गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस का कहना है कि पवन और सुनील प्राइवेट नौकरी करते हैं. इन्होंने ही वहां मौजूद लड़कों को बाइक से आ रही युवती को देखकर उकसाया. पहले उन पर पानी डाला और फिर गिरने पर छेड़छाड़ की. वीडियो फुटेज में कई अन्य दोपहिया वाहनों पर जा रहे लोगों के साथ भी बद्तमीजी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.