यूपी : टीचर की शर्मनाक करतूत, ड्रेस पहनकर न आने पर क्लास रूम में उतरवाई छात्रा की लेगिंग्स

yupi-teacher-student-class

औरंगाबाद : यूपी के बुलंदशहर स्थित औरंगाबाद थाना क्षेत्र के गांव लखावटी स्थित एक सेकेंडरी स्कूल में कक्षा प्रथम की छात्रा को बगैर ड्रेस कोड के स्कूल जाना भारी पड़ गया। वह स्कूल में स्कर्ट के स्थान पर लेगी पहन कर पहुंच गई। 

इससे बौखलाकर क्लास टीचर ने पूरी क्लास के सामने छात्रा की लेगी उतरवा दी और करीब ढाई घंटे तक उसे ऐसे ही क्लास रुम में रखा गया। घटना से गुस्साए परिजनों ने स्कूल पहुंचकर हंगामा किया। पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत किया। पुलिस ने मौके से सीसीटीवी कैमरे की डीबीआर को अपने कब्जे में ले लिया है।

खानपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी छह वर्षीय बच्ची लखावटी के केडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पहली कक्षा की छात्रा है। नियमानुसार छात्रा को शनिवार को स्कर्ट पहनकर जाना था। लेकिन, वह उसके स्थान पर लेगी पहनकर चली गई। परिजनों ने बताया कि इसी बात से गुस्साई क्लास टीचर ने उनकी पुत्री की पूरी क्लास के सामने लेगी उतारकर वहीं खड़ा कर दिया।

आरोप है कि छात्रा को करीब ढाई घंटे तक क्लास रूम में खड़ा करके रखा गया। इस दौरान वह बिलखती भी रही। इस दौरान कक्षा में तीन से चार टीचर्स ने बच्चों को पढ़ाया, लेकिन किसी ने भी बच्ची की इस हालत पर कोई कदम नहीं उठाया।

स्कूल की छुट्टी होने के बाद घर पहुंची छात्रा ने बिलखते हुए अपने परिजनों को पूरे मामले की जानकारी दी। सूचना पर परिजन स्कूल परिसर में पहुंचे और वहां उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया, परिजनों ने इस दौरान आरोपी क्लास टीचर के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की।

हंगामा होते हुए देख किसी ने डायल 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई की बात कहकर उन्हें शांत किया। पुलिस ने स्कूल परिसर से सीसीटीवी कैमरे की डीबीआर कब्जे में ले ली है। परिजन भी थाने पहुंच गए। लेकिन, देर रात करीब आठ बजे तक मामले में कोई तहरीर पुलिस को नहीं दी गई है। अधिकारी मामले में जांच करने की बात कह रहे हैं।

बेटी स्कूल की फुल ड्रेस पहनकर नहीं गई थी। छात्रा की क्लास टीचर ने बेटी समेत अन्य तीन चार छात्राओं की लेगी उतरवा दी। आरोप है कि अन्य बच्चियां भी क्लास में ड्रेस कोड में नहीं पहुंची थीं। टीचर ने करीब ढाई घंटे ते क्लास के सामने बच्चियों को बगैर पजामी के रखा है। प्रिंसिपल और टीचर को घटना से अवगत कराया गया, लेकिन कोई सुनवाई न्हीं हुई। घटना स्वाभिमान से जुड़ी हुई है। आरोपी टीचर पर सख्त कारवाई होनी चाहिए। – अमित कुमार, पीड़ित छात्रा के पिता

स्कूल की प्रधानाचार्य विभा शर्मा ने बताया कि छात्रा के परिजनों द्वारा लगाया गया आरोप निराधार है। क्लास टीचर ने छात्राओं के क्लास रूम में जूते और मोजे उतरवाए थे।

मामला संज्ञान में आया है, परिजनों की ओर से अभी कोई तहरीर नहीं दी गई है। मामले की जांच कराई जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। – रिजुल कुमार, एएसपी सिटी