धनबाद : शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में गुरुवार को अस्पताल कर्मियों ने मरीज के परिजन के साथ अभद्र व्यवहार तथा बदसलूकी किया।
जहां ओझाडीह कटानिया से आए मरीज के परिजन ने अस्पताल कर्मियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह अपने मरीज को दिखाने के लिए आया था। जिसके बाद मरीज के परिजन ने एक्स-रे कराने के लिए गए। जहां परिजन का आरोप है कि कर्मियों ने उससे पैसे ले लिए और रसीद नहीं दिया। जिसका विरोध करने पर अस्पताल कर्मियों द्वारा उक्त युवक का मोबाइल छीन लिया गया है और जाने को कहा गया।
वही परिजन ने अस्पताल कर्मियों पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है। जहां मरीज के परिजन सचिन धीवर ने बताया कि एक्स-रे करने के लिए वह लाइन में लगे हुए थे। जिसके बाद काउंटर पर बैठे उक्त व्यक्ति ने पैसे ले लिए और रसीद नहीं दिया।
मरीज के परिजन द्वारा पूछे जाने पर काउंटर पर बैठे उक्त कर्मी ने मरीज के परिजन के साथ अभद्रता करते हुए मोबाइल छीन लिया और कई तरह की धमकी देने की बात कही। मामले की जानकारी मिलने पर HOD डॉ. अनिल कुमार मौके पर पहुंचे और मामले को शांत कराया। (रिपोर्ट : अमन्य सुरेश : 8340184438)