नई दिल्ली : भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को तेजी के साथ खुले और सेंसेक्स और निफ्टी शुरुआती कारोबार में अपने-अपने नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए. बीएसई का 30 शेयर वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 379.68 अंक चढ़कर 79,855.87 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. निफ्टी 94.4 अंक की बढ़त के साथ 24,236.35 अंक के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया. हालांकि, प्री-ओपन मार्केट में सेंसेक्स ने 9.02 बजे पर 80,129 का स्तर छू लिया था. इसके बाद बाजार में दिन का कारोबार शुरू होने पर भी सेंसेक्स और निफ्टी नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए. हालांकि, प्री-ओपनिंग सेशन में ट्रेडिंग नहीं होती है.
शेयर मार्केट में मंगलवार को कारोबार शुरू होते ही बीएसई का सेंसेक्स अपने पिछले बंद से 211.30 अंक चढ़कर 79,687.49 पर शुरुआत की और कुछ ही मिनटों में 79,855.87 का नया हाई लेवल छू लिया. तो वहीं निफ्टी ओपनिंग के साथ ही 60.20 अंक चढ़कर 24,202.20 के नए ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया. फ़िलहाल, 10.31 बजे सेंसेक्स 79,478.82 पर कारोबार कर रहा है.
सेंसेक्स में सूचीबद्ध कंपनियों में से एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इंफोसिस, भारती एयरटेल, एचडीएफसी बैंक और पावर ग्रिड के शेयरों में सबसे अधिक तेजी आई. टाटा मोटर्स, बजाज फाइनेंस, कोटक महिंद्रा बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर नुकसान में रहे.