लोकसभा में असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, सलमानों के घरों पर बुलडोजर चला

lok

नई दिल्ली : संसद सत्र का आज 7वां दिन है. लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा जारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब देंगे. लोकसभा से जुड़ी हर खबर के लिए बनें रहें हमारे साथ

लोकसभा की कार्यवाही के दौरान कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि वे बार-बार कह रहे हैं कि उन्होंने नई संसद बनाई है. क्या संसद के सामने भीमराव अंबेडकर की मूर्ति लगाना उचित नहीं होता?

लोकसभा में असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मुसलमानों के घरों पर बुलडोजर चला. उन्होंने कहा कि देश में बेरोजगारी चरम पर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम करीब चार बजे लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब देंगे. पीएमओ ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में यह जानकारी दी.

लोकसभा में कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा कि दिल्ली एयरपोर्ट की छत गिर गई. जबलपुर एयरपोर्ट की छत गिर गई. राजकोट एयरपोर्ट का छज्जा गिर गया. अयोध्या में सड़कों की हालत खराब है. राम मंदिर में रिसाव है. मुंबई हार्बर लिंक रोड में दरारें हैं. बिहार में तीन नए पुल गिर गए. प्रगति मैदान की सुरंग डूब गई. एनडीए के कार्यकाल में हुए ये सारे निर्माण ढह गए. उन्होंने कहा कि इनके राज में हर इमारत ढहने का खतरा है. मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती देता हूं कि वे इलेक्टोरल बॉन्ड के बारे में जानकारी लें. देश में अब तक हुए सबसे बड़े घोटालों में से एक इलेक्टोरल बॉन्ड घोटाला है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *