आज से 18वीं संसद का सत्र होगा शुरू, पहले दो दिन सांसदों को दिलाई जाएगी शपथ

Sansad-18th-MP

नई दिल्ली-NewsXpoz : लोकसभा चुनावों की चुनावी रैलियों और नतीजों के बाद हुए हमलों के बाद अब सदन में सत्तापक्ष और विपक्ष का सामना होने वाला है. आज से 18वीं संसद का सत्र शुरू होने वाला है. बतौर सांसद पहले PM मोदी का शपथ ग्रहण होगा. इसके बाद लोकसभा में आज (24 जून) 280 सांसद शपथ लेंगे. 25 जून यानी कल 264 सांसद शपथ लेंगे. सभी सांसदों को प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब शपथ दिलाएंगे. असम के सांसदों के साथ प्रक्रिया की शुरुआत होगी और आखिर में बंगाल के सांसद शपथ लेंगे. इसके बाद 26 जून को स्पीकर का चुनाव होगा और 27 को राष्ट्रपति दोनों सदनों को संबोधित करेंगी. आखिर में 2 जुलाई को पीएम मोदी लोकसभा में और 3 जुलाई को राज्यसभा में भाषण देंगे.

NEET परीक्षा में गड़बड़ी और फिर एक के बाद एक टल रही परीक्षाओं का मुद्दा संसद में गूंजेगा. बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने ही एक दूसरे के हमलों का जवाब देने की तैयारी कर ली है. रविवार को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के साथ अहम बैठक की. माना जा रहा है कि इस बैठक में NEET परीक्षा को लेकर सदन में होने वाली चर्चा को लेकर मंथन किया गया है. शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान पहले ही कह चुके हैं कि संसद में सभी तथ्यों के साथ बोलूंगा. लेकिन, विपक्ष मामले की CBI जांच को भी शक की निगाह से देख रहा है.

पहले 2 दिन सांसदों का शपथ, फिर स्पीकर का चुनाव : बतौर सांसद पहले PM मोदी का शपथ ग्रहण होगा. इसके बाद लोकसभा में आज (24 जून) 280 सांसद शपथ लेंगे. 25 जून यानी कल 264 सांसद शपथ लेंगे. सभी सांसदों को प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब शपथ दिलाएंगे. असम के सांसदों के साथ प्रक्रिया की शुरुआत होगी और आखिर में बंगाल के सांसद शपथ लेंगे. इसके बाद 26 जून को स्पीकर का चुनाव होगा और 27 को राष्ट्रपति दोनों सदनों को संबोधित करेंगी. आखिर में 2 जुलाई को पीएम मोदी लोकसभा में और 3 जुलाई को राज्यसभा में भाषण देंगे.

आखिरी 2 दिन राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव लाएगी सरकार : सत्र के आखिरी दो दिन राष्ट्रपति के अभिभाषण पर सरकार धन्यवाद प्रस्ताव लाएगी और दोनों सदनों में चर्चा होगी. नई संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी का आमना-सामना होने वाला है. 2024 के चुनाव परिणाम के बाद संसद का सीन कुछ बदला-बदला सा होगा. सत्ता पक्ष पहले के मुकाबले थोड़ा सा कमजोर और विपक्ष थोड़ा सा ताकतवर दिखेगा. 292 सांसदों की अगुवाई पीएम मोदी करेंगे और सूत्रों के मुताबिक विपक्ष के 235 सांसदों का नेतृत्व राहुल गांधी करेंगे.

Posted by Rajeev Sinha

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *