ठगों ने प्रोफेसर साहब को जाल में फंसाया, अकाउंट से निकले 7.9 लाख रुपये

Cyber-Delhi

नई दिल्ली : पार्सल स्कैम को रोकने के सरकार के सभी प्रयास विफल हो रहे हैं। सरकार लोगों को इस स्कैम के बारे में हर रोज जानकारी दे रही है लेकिन फिर भी लोग इसके शिकार हो जा रहे हैं। अब एक प्रोफेसर को साइबर ठगों ने पार्सल स्कैम का शिकार बनाया है। यह घटना कर्नाटक के उडुपी की है। यहां एक 33 साल के असिस्टेंट को ठगों ने 7.9 लाख रुपये का चूना लगाया है।

रिपोर्ट के मुताबिक ठगों ने FedEx कर्मचारी के तौर पर प्रोफेसर को कॉल किया था और कहा था कि प्रोफेसर के खिलाफ पुलिस सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 66(सी), 66(डी) और आईपीसी की धारा 419 और 420 के तहत मामला दर्ज किया गया है। प्रोफेसर को संजय कुमार नाम के एक शख्स ने कॉल किया था।
 उसने बताया कि प्रोफेसर के नाम से एक पार्सल आया है जिसमें ईरान के पांच पासपोर्ट, पांच डेबिट कार्ड और 150 ग्राम MDMA मिला है। इस संबंध में मुंबई पुलिस ने केस दर्ज किया है और जल्द ही गिरफ्तारी होने वाली है। जब प्रोफेसर ने कहा कि वे थाने आकर बात करेंगी तो कहा गया कि नहीं ऑनलाइन भी हो सकता है।

उसके बाद स्काइप के जरिए वीडियो कॉल किया गया है। कॉल पर प्रोफेसर से आधार कार्ड और बैंक अकाउंट की जानकारी मांगी गई। इसके बाद केस को खत्म करने के लिए अलग-अलग खातों में उनसे 7.9 लाख रुपये ट्रांसफर कराए गए।

इस तरह के कॉल हर दिनों के पास आ रहे हैं। इनसे बचने का एक ही रास्ता है कि आप तुरंत इनकी शिकायत करें। चक्षु पोर्टल पर आप शिकायत कर सकते हैं। बहुत ही सरल बात है कि जब आपने किसी पार्सल को ऑर्डर किया ही नहीं है तो फिर आप परेशान क्यों हो रहे हैं। आप कॉल कट कर सकते हैं और किसी भी कीमत पर पैसे और आधार कार्ड, बैंक अकाउंट जैसी जानकारी देने की गलती ना करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *