धनबाद : शहर के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत मेमको मोड़ नालंदा टॉकीज के समीप सोमवार की दोपहर स्कूल बस और एक बाइक में जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें बाइक सवार तीन युवक को गंभीर चोटें आई है।
घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने मीडिया को बताया कि बाइक सवार तीन युवक बिना हेलमेट के काफी तीव्र गति से मेमको मोड़ की ओर जा रहे थे, तभी अचानक दूसरी तरफ से आ रही एक निजी स्कूल बस और बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें बाइक सवार तीन युवक टक्कर के बाद सड़क पर गिर गए और देखते ही देखते स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।
स्थानीय लोगों ने घायल को इलाज के लिए SNMMCH में भर्ती कराया है। जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। जबकि निजी बस चालक बस लेकर मौके पर से फरार हो गया है।
घायल युवकों के नाम : आकाश मुर्मू, भरत सिंह, मोटू सिंह सभी लोग बगुला बस्ती के रहने वाले बताए जाते हैं।
मौके पर समाजसेवी गौतम मंडल ने मीडिया को बताया कि नई फोर लेन सड़क पर आए दिन दुर्घटना होते जाती है । जिससे काफी लोगों को अपनी जान जवानी पड़ती है। जबकि पुलिस वाहन जांच के नाम पर खानापूर्ति करते नजर आती है।
लगातार हो रही दुर्घटनाएं : कोयलांचल सहित आसपास के इलाकों में सड़क दुर्घटना लगातार सड़क दुर्घटना में लगातार वृद्धि हो रही है। अधिकतर मामलों में दो पहिया वाहन चालक व सवार की मौत हो जाती है। इनमें कई मामले ऐसे होते हैं जिनमें मौत की मुख्य वजह बिना हेलमेट पहनना, वाहन चलाना होता है। इसके बावजूद छात्र व युवा वर्ग, किशोर-किशोरी बिना हेलमेट पहने फराटे से सड़कों पर बाइक व स्कूटी दौड़ते हैं।
वहीं शहर के मुख्य जगहों पर कई बड़े स्कूल कॉलेज हैं। प्रतिदिन कई छात्र-छात्राएं और युवा बिना हेलमेट पहने फराटे से वाहन दौड़ते दिख जाते हैं। कुछ युवा हाथ में हेलमेट लटका कर और बिना हेलमेट के तीन-तीन लोगों को बैठाकर वाहन दौड़ाते हैं।सड़क में युवाओं को ट्रैफिक पुलिस द्वारा जुर्माना लगाने का कोई भय नहीं रहता है। ऐसा इसलिए क्योंकि कई जगहों पर कहीं पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती नहीं होती है।(रिपोर्ट : अमन्य सुरेश : 8340184438)