रांची : राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने हेमंत सोरेन को झारखंड का मुख्यमंत्री नियुक्त किया है. हेमंत सोरेन ने गुरुवार को राजभवन के बिरसा मंडप में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. राज्यपाल ने संविधान के अनुच्छेद 164(1) में मिली शक्तियों का प्रयोग करते हुए हेमंत सोरेन को सीएम नियुक्त किया है.
उधर, भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अविनाश कुमार झारखंड के नए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अपर मुख्य सचिव बनाए गए हैं. कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के शपथ लेने के बाद झारखंड के राज्यपाल के आदेश से सरकार के अवर सचिव विनोद कुमार ने यह अधिसूचना जारी की.
अविनाश कुमार वर्तमान में ऊर्जा विभाग के अपर मुख्य सचिव हैं. उनके पास झारखंड के विकास आयुक्त, झारखंड ऊर्जा विकास निगम लिमटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक, झारखंड भवन नई दिल्ली के मुख्य स्थानिक आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार भी है.
हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद 28 जून को हेमंत सोरेन जेल से रिहा हुए. इसके बाद 3 जुलाई को झारखंड में सत्तारूढ़ गठबंधन के विधायक दल की बैठक बुलाई गई. करीब 9 घंटे चली बैठक में हेमंत सोरेन को विधायक दल का नया नेता चुना गया. इसके बाद उसी दिन शाम को चंपाई सोरेन ने राजभवन जाकर अपना इस्तीफा राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को सौंप दिया.
चंपाई सोरेन के इस्तीफा देने के बाद हेमंत सोरेन ने सरकार बनाने का दावा पेश किया. राज्यपाल ने 4 जुलाई को दिन में 12 बजे इंडिया गठबंधन के नेताओं को राजभवन बुलाया. हेमंत सोरेन गठबंधन के नेताओं के साथ राजभवन पहुंचे. राज्यपाल ने हेमंत सोरेन को झारखंड का मनोनीत मुख्यमंत्री नियुक्त किया और सरकार बनाने का न्योता दिया.