धनबाद : शहर के बैंक मोड़ स्थित रे टॉकीज में 28 जून से जादूगर शंकर सम्राट अपनी कला से लोगों को मनोरंजन करेंगे। जिसको लेकर गुरुवार को जादूगर शंकर सम्राट ने एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया। प्रेस वार्ता में जादूगर शंकर सम्राट ने मीडिया को बताया कि जादू विज्ञान और योग पर आधारित कला है और आप लोग हमारे मायानगरी में आकर हमारे इस कला से रुबरु हो।
जादूगर शंकर सम्राट ने लगभग 40 हजार से ज्यादा कार्यक्रम किए हैं। उनका उद्देश्य यह है कि जादू से लोगों के दिमाग में अंधविश्वास को हटाना लोग तंत्र-मंत्र के चक्कर में ना पड़े। यह एक कला है। जो विज्ञान पर आधारित है।
उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि जादू लुप्त होती जा रही एक कला है या भारतवर्ष में उत्पन्न 64 कलाओं में सर्वश्रेष्ठ कला है। जो विदेशों में फल फूल रहा है। इस लुप्त होती कला को धरोहर को हमें बचाना है और हम सभी वर्ग अनुशासित, प्रशासनिक, राजनीतिक, सामाजिक व्यवसायिक के लोगों से उम्मीद करते हैं कि उनका सहयोग हमें रहेगा। (रिपोर्ट : अमन्य सुरेश : 8340184438)