बिहार : पप्पू यादव करेंगे बुलेटप्रूफ लैंड क्रूजर की सवारी

land-Crushe-pappu-yadav

पूर्णिया : पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव सुरक्षा मानकों के मद्देनजर उनके एक करीबी दोस्त ने उन्हें बुलेटप्रूफ लैंड क्रूजर गिफ्ट किया है। यह लैंड क्रूजर गाड़ी पप्पू यादव के पूर्णिया स्थित अर्जुन भवन कार्यालय में सोमवार (25 नवंबर) की देर रात्रि पहुंची। मंगलवार से अब पप्पू यादव इसी लैंड क्रूजर में अपनी यात्रा करते नजर आएंगे।  लैंड क्रूजर में बैठने से पहले पप्पू यादव ने सीधे शब्दों में कह दिया कि इस बुलेट प्रूफ कार में कोई रॉकेट लांचर भी मारे तो असर नहीं होगा। पप्पू यादव ने यह भी कहा है कि भले सरकार मेरी सुरक्षा पर ध्यान न दे, लेकिन मेरे दोस्त और पूरे बिहार व देश मेरी सुरक्षा के लिए खड़ा है।

पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर करीब डेढ़ दर्जन धमकियां मिल चुकी हैं। यहां तक कि अर्जुन भवन को उड़ाने तक की धमकी दी गई थी। इस लिहाज़ से भी सुरक्षा में पप्पू यादव के लिए बुलेट प्रूफ लैंड क्रूजर कारगर साबित होगा। इससे पहले अर्जुन भवन में आर्म्स डिटेक्टर डोर लगाया गया है ताकि आने जाने वाले हर आम और खास किसी भी प्रकार के आर्म्स लेकर न घुसे। पप्पू यादव से मिलने रोजाना हजारों लोग आते हैं, ऐसे में सुरक्षा के इस लेयर्स को सांसद कार्यालय में लगाया जा रहा है।

बुलेटप्रूफ लैंड क्रूजर सुरक्षा के पैमाने पर सबसे विश्वसनीय माना जाता है। लीड और पॉलीकार्बोनेट के मिश्रण से बने बुलेटप्रूफ बैलेस्टिक ग्लास को लगाया जाता है। इसमें आम तौर पर 500 राउंड गोलियां सर्वाइव करने की क्षमता है। इसके अलावा बुलेटप्रूफ लैंड क्रूजर के अंदर और बाहर फ्रेम पर बैलेस्टिक लेयर लगाया गया है, जिससे धमाके का असर ज्यादा न हो। टायर को भी विशेष रूप से बनाया गया है, जिस पर बुलेट का असर नहीं होता।