सरायकेला : जिले में एक युवती की हत्या कर दी गई है. सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है. घटना सरायकेला थाना के साशन गांव के पास की है.
गांव के पास खरकई नदी के किनारे से इस 18 वर्षीय युवती का क्षत-विक्षत शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. सूचना मिलते ही एसडीपीओ समीर सवैया, सरायकेला के थाना प्रभारी सतीश बर्नवाल दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. मामले की छानबीन की जा रही है.
प्रथम दृष्ट्या दुष्कर्म के बाद हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है. सरायकेला की पुलिस ने कहा है कि घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर शराब की बोतल और शक्तिवर्द्धक दवा के कवर बरामद हुए हैं. शव को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि युवती की दुष्कर्म के बाद हत्या की गई है.
युवती को करीब 50 मीटर दूर तक घसीटा गया. बाद में सीमेंट से बने पिलर से कूचकर उसकी हत्या कर दी गई. घटना में एक से अधिक लोगों के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है. युवती की पहचान नहीं हो पाई है. आसपास के ग्रामीण भी उसकी पहचान बताने में असमर्थ हैं.
थाना प्रभारी सतीश कुमार वर्णवाल ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. पता चला है कि युवती कुछ लड़कों के साथ आई थी. इन लोगों ने पार्टी भी की थी. इसके बाद ही कुछ विवाद हुआ होगा, जिसके बाद युवती की हत्या हुई होगी. पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है.