झारखंड : कंक्रीट स्लैब के हमले से महिला की मौत, नदी में मिली लाश

Saraikela-Mahila-Death

सरायकेला : झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में एक 25 वर्षीय महिला की कॉन्क्रीट के स्लैब से कुचलकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने कहा कि आरोपी की अभी पहचान नहीं हो पाई है। मृतका की लाश उन्हें गुरुवार सुबह ही खरखई नदी में मिली।

पुलिस के मुताबिक, इस मामले में आरोपी की तलाश तेज हो गई है। फिलहाल घटनास्थल के पास सीसीटीवी कैमरों से मिले फुटेज को खंगाला जा रहा है ताकि ज्यादा जानकारी जुटाई जा सके।

जिले के सब-डिविजनल पुलिस अधिकारी ने कहा कि घटनास्थल पर ही एक खून से सना कॉन्क्रीट स्लैब भी मिला है। फिलहाल महिला की पहचान की कोशिश की जा रही है। शव को सरायकेला के सदर अस्पताल ले जाया गया है, जहां उसका पोस्टमार्टम होगा।