बिहार : सड़क पर जिंदा जले दो युवक, ट्रक से टक्कर के बाद बाइक की पेट्रोल टैंक में ब्लास्ट

gaya-TRUCK_AAG

 गया : गया के अतरी इलाके में तेज रफ्तार की कहर देखने को मिला है। ट्रक की टक्कर से बाइक की पेट्रोल टैंक में ब्लास्ट हो गया। इसकी चपेट में आने से दो युवक जिंदा जल गए। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक अन्य युवक भी झुलस गया। उसकी हालत गंभीर है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को इलाज के लिए पास के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल युवक का इलाज किया जा रहा है। वहीं पुलिस दोनों मृत युवकों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया।

बताया जा रहा है कि शुक्रवार की देर रात गया जिले के अतरी टेउसा मानपुर मुख्य सड़क मार्ग पर सीढ शिवाला के पास  ट्रक और बाइक की भीषण टक्कर हो गई। ट्रक और बाइक की टक्कर होते हीं बाइक में आग लग गई। आग की चपेट में आने से दो युवक की झुलसकर मौत हो गई है। हादसे के बाद बाइक के परखच्चे उड़ गए और टंकी फट गई। बाइक पर तीन युवक सवार थे। इसमें दो युवक की झुलसकर मौत हो गई है।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इसकी आवाज सुनते ही स्थानीय लोग दौड़ पड़े। लेकिन, बाइक की टंकी फटने से लगी भीषण आग देख कोई मदद नहीं पहुंचा सके। बाइक के समीप गिरा युवक जिंदा जलकर मौत हो गई। स्थानीय लोगों के द्वारा प्रयास किया गया तब तक दोनों युवकों की मौत हो चुकी थी। मृत युवक की पहचान अतरी थाना क्षेत्र के पाली गांव के सुरेंद्र यादव के पुत्र दीपक कुमार और बंधु बीघा गांव के रविन्द्र मिस्त्री का पुत्र अमरजीत कुमार के रूप में की गई हैं। वहीं घायल युवक राजू कुमार है जो पाली गांव का रहने वाला हैं। घटना की सूचना पर अतरी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची।

अतरी थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हुई है। एक युवक घायल हैं। घायल को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल भेजा गया है। वहीं मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है। घटना के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया है। घटना के बाद गांव में मातम पसरा है वहीं परिजनो का रो-रो कर बुरा हाल है।