यूपी : छात्र नेता हत्याकांड के फरार इनामी को लगी गोली, गिरफ्तार

yupi-Rahul-Goli-arrest

देवरिया : उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले की पुलिस को एक बहुत बड़ी सफलता मिली है। जिले के एकौना थाना क्षेत्र के नगवा खास के समीप शनिवार की भोर में गोलियां तड़तड़ा उठी। पुलिस ने विशाल सिंह हत्याकांड के आरोपित राहुल अली को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। इनामी राहुल अली के पैर में गोली लगी है। गोली लगने के बाद उसे महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। उधर अधिकारियों ने मेडिकल कालेज पहुंच जानकारी ली।

एकौना थाना क्षेत्र के हौलीबलिया के रहने वाले छात्र नेता विशाल सिंह की 16 नवंबर की रात चाकू मारकर हत्या कर दी गई। हत्याकांड की जांच कर रही पुलिस टीम को भोर में सूचना मिली कि घटना में शामिल नामजद आरोपित व 25 हजार रुपये का इनामी राहुल अली निवसी रानीपुर भिटहां थाना कौड़ीराम जिला गोरखपुर नगवा खास सीकट बंधे के पास से जाने वाला है।

सूचना के बाद पुलिस सक्रिय हो गई और मौके पर पहुंच गई। पुलिस टीम ने उसे रोकने का प्रयास किया तो वह पुलिस टीम पर ही फायर झोंक दिया। पुलिस टीम अपना बचाव करते हुए जवाबी कार्रवाई की। जिससे राहुल अली के पैर में गोली लग गई और वह मौके पर ही गिर गया। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से कट्टा व बाइक बरामद किया गया है। इसके बाद पुलिस उसे मेडिकल कालेज लेकर पहुंची।