धनबाद : वन विभाग की ओर से रविवार को झरिया के पहाड़ी गोड़ा में अवैध उत्खनन स्थल पर छापामारी की गई। छापामारी होते ही कोयला तस्कर भाग निकले। वहीं दो अवैध मुहानों की भराई कराई गई। इस दौरान एनटीएसटी जीनागोरा के कर्मी अलकडीहा पुलिस और सीआईएसएफ बल मौजूद थी।
बताया जाता है कि वन विभाग के प्रभारी वनपाल यमुना बर्मन ने कहा कि वन क्षेत्र पदाधिकारी के निर्देश पर हम लोग यहां छापामारी करने को पहुंचे हैं। जानकारी मिली थी कि वन विभाग की जमीन पर अवैध ढंग से मुहाना खोला गया है और कोयले की निकासी की जा रही है। यहां आने पर देखा गया कि दो मुहाने खुले हुए हैं। कोयला निकालने की योजना बनाई जा रही थी। इसके पूर्व ही छापामारी हो गई। कोयला बरामद नहीं हुआ है।
छापामारी में वन विभाग के संतोष दत्ता, विक्की रजवार, सुमित प्रमाणिक, सुभाष चंद्र दास, अलकडीहा ओ पी के आरके सिंह,दीपक पासवान,तथा सीआईएसएफ की ओर से बीके यादव तथा बीसीसीएल की ओर से हीरानंद राउत ए एस मलिक, सीसी महतो, वीर बहादुर यादव आदि शामिल थे।