आसनसोल-मुंबई सुपरफास्ट के स्लीपर कोच में निकला सांप

Train-Snake

नई दिल्ली : अगर आप भारतीय रेल में अपने परिवार के साथ सफर कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है, क्योंकि इन दिनों यात्रियों के साथ-साथ कोच में जहरीले सांप भी यात्रा कर रहे हैं, जो आपको या आपके परिवार के सदस्यों को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं. इसलिए अब यह घटनाएं भारतीय रेलवे के कोच में सांपों का निकलना एक नई और चौंकाने वाली समस्या बन गई है. हाल में हुई घटना आसनसोल से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) जाने वाली 12361 मेल एक्सप्रेस की है, जहां जबलपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के एस-4 कोच में सांप पाया गया.

कटनी के पास एस-4 कोच के बर्थ नंबर 67, 69, और 70 के पास चार्जिंग पॉइंट के पास यात्रियों ने सांप देखा. इस घटना से यात्रियों में हड़कंप मच गया, जिसके बाद इसकी सूचना जबलपुर रेल प्रशासन को देकर अटेंडेंट और रेलवे कर्मचारियों को बुलाया गया, लेकिन तब तक सांप गायब हो चुका था. सुरक्षा कारणों से कोच को खाली करवा कर सील कर दिया गया. यात्रियों को दूसरे डिब्बों में शिफ्ट किया गया और ट्रेन लगभग डेढ़ घंटे की देरी के बाद प्लेटफॉर्म 6 से मुंबई के लिए रवाना हुई.

इससे पहले मुंबई की ओर जाने वाली 12187 गरीब रथ एक्सप्रेस और 12182 दयोदय एक्सप्रेस में भी एसी कोच में सांप निकलने की घटनाएं हो चुकी हैं. गरीब रथ एक्सप्रेस के कोच G-3 में साइड बर्थ के पास और दयोदय एक्सप्रेस के A-1 कोच में सांप मिला था. इसके बाद अब आसनसोल से चलकर छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) जाने वाली 12361 मेल एक्सप्रेस में देखा गया है. इन घटनाओं ने यात्रियों में डर का माहौल बना दिया है.

रेलवे प्रशासन ने घटना को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है. पश्चिम मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) हर्षित श्रीवास्तव ने बताया कि कोच की गहन सफाई और ट्रेन अप लाइन की जांच कराई जा रही है. आरपीएफ पुलिस को भी मामले की जांच सौंपी गई है. रेलवे अधिकारियों का मानना है कि सांप संभवतः यार्ड में खड़ी ट्रेन में घुसे होंगे या फिर किसी की शरारत होगी, इसकी भी जांच कराई जा रही है.

लगातार सांप मिलने की घटनाओं ने यात्रियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं. लोगों का मानना है कि ट्रेन कोचों में सफाई और सुरक्षा पर ध्यान देना जरूरी है. सांप जैसी घटनाएं न केवल डरावनी हैं, बल्कि गंभीर खतरा भी पैदा कर सकती हैं. क्या भारतीय रेलवे इस समस्या का समाधान ढूंढ पाएगी या यह यात्रियों के लिए एक नई चुनौती बन जाएगी? आने वाले दिनों में रेलवे की जांच और सुधार की कोशिशें इस सवाल का जवाब देंगी.

इन घटनाओं के बाद यात्रियों को सलाह दी गई है कि सफर के दौरान सतर्क रहें और संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत सूचना दें. रेलवे प्रशासन ने यार्ड और कोचों की सफाई व्यवस्था को सख्त बनाने का निर्णय लिया है.