आज अष्टलक्ष्मी महोत्सव का उद्घाटन करेंगे पीएम, पूर्वोत्तर की विशाल सांस्कृतिक विरासत की दिखेगी झलक

Pm-Modi-mahotsav

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को पूर्वोत्तर भारत की विशाल सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करने वाले तीन दिवसीय कार्यक्रम अष्टलक्ष्मी महोत्सव का उद्घाटन करेंगे। इसके तहत पारंपरिक कला, शिल्प और सांस्कृतिक प्रथाओं की शृंखलाओं का प्रदर्शन किया जाएगा। 

पहली बार भारत मंडपम में 6 दिसंबर से आयोजित महोत्सव में पूर्वोत्तर के 250 से अधिक कारीगर और उद्यमी हस्तशिल्प, हथकरघा और कृषि-बागवानी उत्पादों तथा 34 जीआई टैग वाले उत्पादों का प्रदर्शन करेंगे। राज्य विशिष्ट मंडप, एरी और मुगा सिल्क गैलरी भी कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण होंगे।

महोत्सव के दाैरान महिला नेतृत्व, सूचना प्रौद्योगिकी, ऊर्जा, स्वास्थ्य सेवा, खेल, कला और संस्कृति पर तकनीकी सत्र आयोजित किए जाएंगे। इाके अलावा विकसित भारत के लिए पूर्वोत्तर की भूमिका पर विशेष सत्र का आयोजन किया जाएगा।