RBI की पॉलिसी से पहले सपाट खुला शेयर बाजार, इन स्टॉक्स में अच्छी तेजी

share-market-sensex-rbi

मुंबई : भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की आज मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की द्विमासिक समीक्षा बैठक के ऐलान से पहले शेयर बाजार की सपाट शुरुआत हुई है। हरे निशान में खुलने के बाद बाजार लाल और हरे में झूल रहा है। शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 10.06 अंक चढ़कर 81,767.24 अंक पर कारोबार कर रहा है। 

वहीं, एनएसई निफ्टी 9.55 अंक टूटकर 24,698.85 अंक पर कारोबार कर रहा है। मजबूती वाले शेयरों पर नजर डालें तो ICICI BANK, M&M, ITC, JSWSTEEL, BHARTIARTL, SUNPHARMA, NTPC, INDUSINDBK और HCLTECH में तेजी हैं। वहीं, इन्फोसिस, एचडीएफसी बैंक, टाटा मोटर्स आदि स्टॉक्स में गिरावट है।

आपको बता दें कि घरेलू बाजार में पिछले पांच सत्रों से जारी तेजी से निवेशकों की संपत्ति 15.18 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई है। बीएसई सेंसेक्स पिछले पांच कारोबारी सत्र में 2,722.12 अंक यानी 3.44 प्रतिशत चढ़ा है। सेंसेक्स गुरुवार को 809.53 अंक चढ़कर 81,765.86 अंक पर बंद हुआ।

बीएसई सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों का बाजार पूंजीकरण पिछले पांच सत्रों में 15,18,926.69 करोड़ रुपये बढ़कर 4,58,17,010.11 करोड़ रुपये हो गया। वहीं एनएसई निफ्टी गुरुवार को 240.95 अंक की बढ़त के साथ 24,708.40 अंक पर बंद हुआ था।