झुंझुनू : कोतवाली पुलिस ने जिला मुख्यालय पर सरकारी अस्पताल में युवती को नशीला पदार्थ पिलाकर बलात्कार करने के मामले में आरोपी दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेशकर पांच दिन का रिमांड लिया गया है।
सीओ सिटी वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि जुलाई में युवती ने रिपोर्ट दी थी कि उसके पिता बीमार हो गए थे। उन्हें दिखाने के लिए वह राजकीय बीडीके अस्पताल गई थी। वहां डॉक्टर ने उसके पिता को आईसीयू वार्ड में भर्ती कर लिया। पिता की देखरेख के लिए उनके साथ थी। 10 फरवरी की रात करीब 12:30 बजे वार्ड में ड्यूटी पर कार्यरत इंटर्नशिप कर रहे नर्सिंग स्टूडेंट संजीव कुमार चाय लेकर आया और उसके पिता की देखभाल की बात कही। चाय पीने के बाद जी घबराने लगा।
उसके कहने पर वह कॉटेज में जाकर सो गई। रात को दो बजे के आसपास आंख खुली तो आरोपी गलत हरकत कर रहा था। विरोध किया तो मुंह दबाकर बलात्कार किया। इससे पहले नर्सिंग स्टूडेंट ने नींद में उसका अश्लील वीडियो और फोटो बना ली थी और डरा धमकाकर मोबाइल नंबर ले लिए। वह रोज मैसेज करने लगा। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर बार-बार बलात्कार करता रहा। घरवालों को बताने पर उसने शादी का झांसा दिया। फिर अलग-अलग जगह ले जाकर बलात्कार करने लगा।
13 मार्च 2024 को आर्य समाज में शादी करने की बात कहकर अपने पिता के साथ जयपुर ले गया। कागज पूरे नहीं का बहाना बनाकर वापस झुंझुनूं ले आया। फिर 14 मार्च को फोन कर शादी से इनकार दिया और अपने छोटे भाई सुमित से शादी करवाने का झांसा दिया। फिर सुमित ने युवती को कैफे में ले जाकर बलात्कार किया। फिर उसने भी शादी से मना कर दिया। युवती अश्लील वीडियो और फोटो के कारण डरी हुई थी। जिसके चलते रिपोर्ट नहीं दर्ज करवा पाई। पुलिस ने आरोपी जीत की ढाणी निवासी संजीव कुमार व उसके भाई सुमित को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। वहां से दोनों को पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।