नई दिल्ली : बंगाल की खाड़ी में पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टर्बेंस) बन रहा है. झारखंड में में 2 दिन तक इसका असर रह सकता है. इसके असर से 2 दिन बारिश होगी. बारिश के बाद ठंड बढ़ेगी. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के रांची स्थित मौसम केंद्र ने दी है.
मौसम केंद्र के प्रभारी निदेशक अभिषेक आनंद ने कहा है कि पश्चिमी विक्षोभ के असर से 8 और 9 दिसंबर को सभी जिलों में बारिश होने की संभावना है. उन्होंने बताया कि इस दौरान अधिकतम तापमान घटेगा और न्यूनतम तापमान बढ़ जाएगा.
उन्होंने बताया कि 10 दिसंबर से पश्चिमी विक्षोभ का असर समाप्त हो जायेगा. इसके बाद न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी और अधिकतम तापमान थोड़ा बढ़ जाएगा. मौसम केंद्र के प्रभारी निदेशक के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ का आंशिक असर झारखंड में होगा, जिससे हल्की वर्षा हो सकती है.
उन्होंने बताया कि 8 दिसंबर को राज्य के 11 जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. इसके अगले दिन यानी 9 दिसंबर को गढ़वा, पलामू और लातेहार जिले को छोड़कर झारखंड के सभी 21 जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है.