मुंबई : एक बेकाबू बस सड़क पर मौत बनकर दौड़ी. सोशल मीडिया पर आया वीडियो लोगों को खौफ से भर देगा. मंजर इतना भयावह था कि बहुत से लोग उसका वीडियो नहीं देख सकते. वीडियो में दिखाई देता है कि सड़क पर गाड़ियां कुचली पड़ी हैं, शव भी दिखाई देते हैं. सीसीटीवी फुटेज में सबसे पहले किनारे खड़े एक रिक्शे को बस कुचलती दिखती है, उसके बाद तो जैसे मौत का तांडव हुआ. सड़क हादसे में 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और 25 लोग घायल हैं.
यह बस कुर्ला रेलवे स्टेशन से अंधेरी जा रही थी, तभी यह दुर्घटना हुई. रात में डीसीपी जोन-5 गणेश गावडे ने बताया है कि कुर्ला में BEST बस ने कंट्रोल खो दिया… घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. बस के ड्राइवर को पुलिस ने हिरासत में लिया है. अभी हादसे का कारण पूरी तरह साफ नहीं है.
मुंबई की सार्वजनिक परिवहन सेवा ‘बेस्ट’ की एक बस ने सोमवार रात पैदल चल रहे यात्रियों और कुछ गाड़ियों को टक्कर मार दी. फिलहाल अधिकारियों को संदेह है कि कुर्ला में बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) एल. वार्ड के पास यह दुर्घटना बस के ब्रेक में गड़बड़ी होने के कारण हुई. बेस्ट बस के ड्राइवर ने रूट नंबर 332 पर गाड़ी पर से अपना नियंत्रण खो दिया और बस ने पैदल यात्रियों और कुछ गाड़ियों को टक्कर मार दी.
इसके बाद बृहन्मुंबई विद्युत आपूर्ति एवं परिवहन (बेस्ट) उपक्रम की बस बुद्ध कॉलोनी नामक एक आवासीय सोसायटी में घुस गई और तब जाकर रुकी. अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटनास्थल से चार लोगों को मृत अवस्था में पास के भाभा अस्पताल लाया गया.
शुरुआती रिपोर्ट में घायलों में से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही थी. बस का रजिस्ट्रेशन नंबर एमएच 01-ईएम-8228 है. एक अधिकारी ने बताया कि 12 मीटर लंबी यह इलेक्ट्रिक बस हैदराबाद स्थित ‘ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक’ ने बनाई है और इसे बेस्ट ने पट्टे पर लिया था. ऐसी बसों के ड्राइवर निजी ऑपरेटर द्वारा उपलब्ध कराए जाते हैं.
तारदेव क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) के एक अधिकारी ने कहा, ‘बस सिर्फ तीन महीने पुरानी है. इसे इस साल 20 अगस्त को ईवीईवाई ट्रांस नामक कंपनी के नाम पर पंजीकृत किया गया है.’ ‘बेस्ट’ अधिकारियों ने कहा कि घटनास्थल पर भीड़ के कारण उन्हें जांच करने में परेशानी हो रही है. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है.