शतरंज में भारत के 18 वर्षीय गुकेश बने वर्ल्ड चैंपियन, चीन के लिरेन डिंग को मात देकर रचा इतिहास

Chess-World-Champion-Gukesh

नई दिल्ली-NewsXpoz : भारत के शतरंज स्टार डी गुकेश ने चीन के साथ रोमांचक मुकाबले में इतिहास रच दिया है. 18 साल की उम्र में ही गुकेश वर्ल्ड चैंपियन बन गए हैं. उन्होंने रोमांचक मैच में चीन को मात दी. उन्होंने आखिरी और 14वीं बाजी में चीन के डिंग लिरेन को मात दी और शतरंज में नया इतिहास कायम कर दिया है. गुकेश अभी तक के सबसे युवा शतरंज वर्ल्ड चैंपियन हैं. दोनों के बीच फाइनल मैच में कांटे की टक्कर देखने को मिली थी.

डिंग रह चुके पिछले साल के चैंपियन : चीन के लिरेन डिंग पिछले साल इस चैंपियनशिप में खिताबी जीत दर्ज कर चुके थे. लेकिन इस बार डिफेंडिंग चैंपियन से एक छोटी से गलती हुई. जिसका फायदा उठाने के लिए गुकेश ने देरी नहीं की और वर्ल्ड चैंपियन बनकर इतिहास रच दिया. विश्वनाथन आनंद के बाद वर्ल्ड चैंपियन बनने वाले गुकेश दूसरे भारतीय हैं.

12 दिसंबर को हुआ आखिरी राउंड : पहले 13 राउंड में दोनों ने 2-2 मुकाबले जीतकर रोमांच और भी बढ़ा दिया था. 9 मैच ड्रॉ भी रहे थे और दोनों के पास 6.5 प्वाइंट्स ही थे. निर्णायक मैच में भी कांटे की टक्कर देखने को मिली. उन्होंने टाइब्रेकर तक इस खिताबी जंग को नहीं पहुंचने दिया. उन्होंने मुकाबले में चीन के ग्रैंडमास्टर को  7.5 – 6.5 के अंतर से शिकस्त दी.

जीत के बाद भावुक हुए गुकेश : खिताबी जीत के बाद गुकेश काफी भावुक नजर आए. उनके खुशी के आंसू उठने से पहले ही आ गए. गुकेश ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए काफी मेहनत की. वहीं, चीन के खिलाड़ी ने भी उन्हें इस जीत की बधाई दी. चीन के ग्रैंडमास्टर हार के बाद काफी निराश नजर आए.