पटना : पटना में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें दोनों तरफ से कई राउंड गोलियां चलीं। इस घटना में गोली लगने से एक कुख्यात अपराधी की मौत हो गई। वहीं एक पुलिस इंस्पेक्टर भी गोली लगने से घायल हो गए। घटना जक्कनपुर थाना क्षेत्र के संजय नगर की है। घटना के संबंध में पुलिस का कहना है कि इस घटना में एसटीएफ के इंस्पेक्टर दिवाकर को बांह में गोली लगी है।
जवाबी कार्रवाई में अपराधी को भी गोली लगी थी, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के दौरान इलाके में अफरातफरी का माहौल बना रहा। आननफानन में घायल पुलिस इंस्पेक्टर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही अन्य कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुँच गई। फिलहाल पूरा क्षेत्र पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है।
घटना के संबंध में पुलिस का कहना है कि एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि जक्कनपुर थाना अंतर्गत संजय नगर स्थित एक मकान में तीन अपराधी दूसरे के नाम पर रूम लेकर रह रहे हैं और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए योजना बना रहे हैं। सूचना मिलते ही एसटीएफ की टीम उस मकान में पहुंची। वहां पहुंचते ही पुलिस जैसे ही सर्च करने घुसने लगी, अपराधियों ने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी। इस फायरिंग में एसटीएफ के इंस्पेक्टर दिवाकर कुमार भी घायल हो गये।
आनन फानन में घायल इंस्पेक्टर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिर जवाबी कार्रवाई में एसटीएफ ने भी गोली चलाई जिसमें अपराधी अजय राय की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वही दो अपराधी अंधेरा का फायदा उठाकर वहां से फरार हो गये। एसटीएफ ने मौके से एक पिस्टल और कई जिंदा खोका, कई गोलियों सहित मोबाइल जब्त किया है।
अजय राय पर पटना के अलग-अलग थानों में हत्या, लूट और रंगदारी जैसे अन्य कई मामले दर्ज हैं। अजय राय को आजीवन कारावास की सजा भी हो चुकी है, लेकिन फिलहाल कुछ दिनों से वह जमानत पर रिहा है।