रांची : राजधानी रांची में इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद है. आज रांची के नामकुम में दिनदहाड़े एक जमीन कारोबारी की हत्या कर दी गई है. जानकारी के मुताबिक बाइक पर आए अपराधियों ने जमीन कारोबारी मधु राय की गोली मारकर हत्या कर दी.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जमीन कारोबारी मधु राय नामकुम के कवाली इलाके के पास अपनी स्कूटी से कहीं जा रहे थे. उसी समय उनकी गाड़ी का पीछा करते आए बाइक चालकों ने उनपर गोली चला दी. मधु राय पर करीब 12 राउंड गोली चलाई गई है. इश ताबड़तोड़ फायरिंग से मौके पर ही मधु राय की जान चली गई.
अपराधी घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच में जुट गई है. फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चला है.