लाल निशान में खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 132 अंक लुढ़का

Sensex-nifty-re

मुंबई : हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत हुई है। बीएसई सेंसेक्स 132.81 अंक टूटकर 82,052.65 अंक पर खुला है। वहीं, एनएसई निफ्टी भी 25.90 अंक गिरकर 24,742.40 अंक पर कारोबार कर रहा है। गिरने वाले शेयरों पर नजर डालें तो KOTAKBANK, AXISBANK, MARUTI, NTPC, INFY, HDFCBANK, TITAN आदि हैवीवेट स्टॉक्स में गिरावट है।

वहीं  M&M, HCLTECH, RELIANCE, ITC और INDUSINDBK में तेजी है। आपको बता दें कि शुक्रवार को शेयर बाजार ने लंबी छलांग लगाई थी। साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स में कुल 623.07 अंक यानी 0.76 प्रतिशत और निफ्टी में 90.5 अंक यानी 0.36 प्रतिशत की उछाल दर्ज की गई थी।

पिछले हफ्ते सेंसेक्स की 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से पांच के बाजार मूल्यांकन (मार्केट कैप) 1,13,117 करोड़ रुपये बढ़ा था। सबसे अधिक लाभ में भारती एयरटेल रही। इसके अलावा टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक और इन्फोसिस के बाजार पूंजीकरण में बढ़ोतरी हुई थी। 

वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी), आईटीसी और हिंदुस्तान यूनिलीवर के मूल्यांकन में गिरावट आई थी।