सरायकेला : सरायकेला-खरसावां जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र के बड़डीह गांव में पारा शिक्षक नेता सह मुखिया पति सोनू सरदार की हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने पिस्तौल के साथ पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
आशीष गोराई, विश्वजीत नायक, अनिल सरदार उर्फ गोंदो, आनंद दास और सूरज मार्डी को पुलिस ने दबोच लिया है, जबकि मास्टरमाइंड बीरबल सरदार और लखीचरण नायक फरार हैं. स्थानीय पुलिस कार्यालय में एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ये जानकारी दी. मौके पर एसडीपीओ समीर संवैया, गम्हरिया थाना प्रभारी राजू समेत अन्य उपस्थित थे.
सरायकेला-खरसावां जिले के एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने बताया कि 13 दिसंबर की रात में बर्थडे पार्टी से लौट रहे पारा शिक्षक नेता सह यशपुर पंचायत की मुखिया पावर्ती सरदार के पति सोनू सरदार की हत्या कर दी गयी थी. पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए एसआईटी का गठन किया था और हत्या में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपी जमीन कब्जाने समेत अन्य अवैध कार्य करना चाहते थे. सोनू सरदार उसका विरोध करते थे. इसी वजह से उनकी हत्या कर दी गयी. स्कूटी, दो मोटरसाइकिल, पिस्तौल, लोडेड देसी कट्टा और जिंदा गोली समेत अन्य सामान बरामद किए गए हैं.
एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने जानकारी दी कि सोनू सरदार हत्याकांड में शामिल आशीष गोराई का आपराधिक इतिहास रहा है. गम्हरिया थाना क्षेत्र में मारपीट और चोरी जैसे मामलों में उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज है.
छापेमारी टीम में एसडीपीओ समीर कुमार संवैया, थाना प्रभारी राजू, राजीव कुमार सिंह, विनय कुमार, सुनील कुमार सिंह, अरुण कुमार महतो, विपुल ओझा, धीरंजन कुमार और रोपना राम कांशी सहित अन्य शामिल थे.