कठुआ : जिले के शिवानगर में एक घर में आग लग गई। इस दर्दनाक हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, चार लोगों को रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
कठुआ जीएमसी के प्रिंसिपल एसके अत्री ने बताया कि सेवानिवृत्त सहायक मैट्रन के किराए के मकान में आग लग गई। 10 लोगों में से 6 की मौत हो गई और 4 घायल हो गए। प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि मौत का कारण दम घुटना है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम के बाद शवों को बाहर निकाला जाएगा।