मुंबई : भारत और पाकिस्तान के बीच जब भी क्रिकेट मैच होता है, फैंस बहुत ज्यादा उत्साहित होते हैं। दोनों देशों में क्रिकेट बहुत लोकप्रिय है। अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला दुबई के मैदान पर खेला जा रहा है।
इस मैच में पाकिस्तानी टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। दोनों टीम के पास स्टार प्लेयर्स की फौज है। जो चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदल देते हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम ने अपने शुरुआती मैच में बांग्लादेश को हराया था। जबकि पाकिस्तान को न्यूजीलैंड से करारी हार झेलनी पड़ी। अब सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए पाकिस्तान के लिए ये मैच अहम है।
हारिस रऊफ ने 49वें ओवर में मोहम्मद शमी की गेंदों पर दो छक्के लगाए। उनकी वजह से ही पाकिस्तानी टीम 240 रनों के पार पहुंचने में सफल हो पाई। लेकिन ओवर की आखिरी गेंद पर वह रन आउट हो गए।
48 ओवर के बाद पाकिस्तानी टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 227 रन बना लिए हैं। क्रीज पर हारिस रऊफ एक रन और खुशदिल शाह 31 रन बनाकर मौजूद हैं।