मुंबई : आज रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच तगड़ा मुकाबला चल रहा है। दोनों के बीच यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हो रहा है। इसे देखने फिल्मी हस्तियां भी पहुंची हैं। साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी मैच देखने पहुंचे हैं। इनके अलावा अभिनेत्री सोनम कपूर भी मैच का लुत्फ उठाती नजर आई हैं। वहीं, एक्टर सनी देओल भी यह मैच देख रहे हैं। वे महेंद्र सिंह धोनी के साथ मैच देख रहे हैं।
अभिनेता सनी देओल यह मैच महेंद्र सिंह धोनी के साथ बैठकर देख रहे हैं। सोशल मीडिया पर दोनों की वीडियो वायरल हो रही है। दरअसल, सनी देओल इस मैच के बहाने अपनी आगामी फिल्म ‘जाट’ का प्रचार करते नजर आए हैं। मैत्री मूवी मेकर्स की तरफ से यह जानकारी कल शनिवार को ही साझा की गई थी।
बात करें फिल्म ‘जाट’ की तो इसमें सनी देओल के अलावा रणदीप हुडा, रेजिना कैसेंड्रा, विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर, जरीना वहाब और आयशा खान भी अहम किरदार में हैं। बता दें कि सनी देओल और धोनी स्टेडियम में यह मैच नहीं देख रहे हैं, बल्कि जियो हॉटस्टार स्टूडियो में देख रहे हैं।