IND vs NZ : भारत का स्कोर 150 के पार, राहुल-अय्यर क्रीज पर मौजूद

Ind-Vs-NZ

नई दिल्ली : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। दोनों ही टीमें सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी हैं।

जो टीम आज के मैच को अपने नाम करेगी वो पॉइंट्स टेबल में नंबर एक पर रहेगी। इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। भारतीय टीम में हर्षित राणा की जगह पर वरुण चक्रवर्ती को जगह मिली है।

इस मुकाबले के नतीजे से ही यह तय होगा कि सेमीफाइनल में किस टीम का मुकाबला किससे होगा। ऐसे में सेमीफाइनल के समीकरण के हिसाब से ये मैच काफी अहम होने वाला है। ग्रुप ए से भारत और न्यूजीलैंड, वहीं ग्रुप बी से ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाब रही।

128 के स्कोर पर भारत को चौथा झटका लगा है। अक्षर पटेल 42 रन बनाकर रचिन रवींद्र की गेंद पर आउट हो गए। केन विलियमसन ने उनका कैच पकड़ा। अब श्रेयस अय्यर का साथ देने केएल राहुल क्रीज पर आए हैं।