नई दिल्ली : आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दुबई में खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत ने तीन मुकाबले खेले हैं और तीनों ही जीते हैं।
वहीं ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ जीत हासिल की थी, उसके दो मुकाबले (दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान) बारिश की भेंट चढ़ गए थे। भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 ग्रुप स्टेज में बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड को मात दी। अब टीम इंडिया की नजरें इस मैच को जीतकर फाइनल में जगह पक्की करने पर होंगी।
एक ओवर के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बिना किसी नुकसान के 2 रन बना लिए हैं। क्रीज पर कूपर कोनोली और ट्रेविस हेड मौजूद हैं।
कप्तान रोहित शर्मा ने प्लेइंग इलेवन में कोई भी बदलाव नहीं किया है। रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में उन प्लेयर्स को ही मौका दिया है, जो न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले थे।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन : कूपर कोनोली, ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), एलेक्स केरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन द्वारशुइस, नाथन एलिस, एडम जम्पा, तनवीर सांघा
भारत की प्लेइंग इलेवन : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती।
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सेमीफाइनल मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे क्रिकेट में अभी तक 151 मुकाबलो में आमना-सामना हुआ है। इसमें ऑस्ट्रेलिया ने 84 बार जीत हासिल की है जबकि भारत 57 बार जीता है। 10 मैचों का कोई नतीजा नहीं निकल सका। इस तरह से वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी है।