यूपी : होली से पहले ही बांके बिहारी मंदिर में भारी भीड़, पैर रखने तक की जगह नहीं

mathura-banke-Bihari

मथुरा : यूपी के मथुरा में होली से पहले ही भक्तों की भारी भीड़ हो रही है। श्रद्धालु भारी संख्या में बांके बिहारी मंदिर में दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। मंदिर में इतनी भीड़ है कि पैर रखने तक की जगह नहीं है। इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें भीड़ देखी जा सकती है।

गौरतलब है कि मथुरा-वृंदावन में होली के त्यौहार से कुछ दिन पहले ही रंग खेला जाने लगता है। बांके बिहारी मंदिर में भी खूब होली खेली जा रही है। यही वजह है कि यहां श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है।

वैसे तो भारत के सभी राज्यों में होली का त्यौहार बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है। लेकिन होली मनाने के लिए देश-दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से लोगों की अच्छी खासी तादाद मथुरा-वृंदावन भी पहुंचती है। होली के दिन यहां पर इतनी भीड़ होती है कि पैर रखने की भी जगह नहीं होती।

ब्रज में होली की शुरुआत बसंत पंचमी से हो जाती है। मथुरा-वृंदावन की होली 40 दिन तक चलती है। अगर आप मथुरा-वृंदावन के रंगोत्सव के माहौल को देखना चाहते हैं, तो होली के दिन जाने की जगह ब्रज की होली के महोत्सव की शुरुआत के दौरान मथुरा-वृंदावन जाने का प्लान बना सकते हैं। दरअसल, महोत्सव की शुरुआत में आपको होली के दिन की तुलना में काफी कम भीड़ मिलेगी।

होली के त्यौहार के आसपास भीड़ की वजह से छोटे बच्चों के साथ मथुरा-वृंदावन जाने से बचना चाहिए। इतनी ज्यादा भीड़भाड़ में छोटे बच्चों के साथ जाने से आपको और बच्चे को, दोनों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। बुजुर्गों के साथ भी होली मनाने के लिए मथुरा-वृंदावन जाने से बचने की सलाह दी जाती है। भीड़ की वजह से बुजुर्गों को सांस फूलने जैसी तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।