फिलीपींस : पूर्व राष्ट्रपति दुर्तेते को एयरपोर्ट पर किया गया गिरफ्तार

Arrest-Airport

नई दिल्ली : फिलीपींस के पूर्व राष्ट्रपति रोड्रिगो दुर्तेते को गिरफ्तार कर लिया गया है। दुर्तेते की गिरफ्तारी मानवता के खिलाफ अपराध के एक मामले के सिलसिले में की गई है। अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय (ICC) ने पूर्व राष्ट्रपति रोड्रिगो दुर्तेते को गिरफ्तार करने का आदेश दिया जिसके बाद फिलीपींस की पुलिस ने मंगलवार को मनीला के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पूर्व राष्ट्रपति रोड्रिगो दुर्तेते को गिरफ्तार कर लिया।

फिलीपींस की सरकार ने पूर्व राष्ट्रपति रोड्रिगो दुर्तेते को गिरफ्तार किए जाने के मामले के बारे में जानकारी दी है। अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय ने दुर्तेते के खिलाफ वारंट जारी किया था। इसी के बाद उनकी गिरफ्तारी की गई है। आपको बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय का मुख्यालय नीदरलैंड की राजधानी हेग में है। इस न्यायालय का उद्घाटन साल 2002 में हुआ था। अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय के पास कुछ परिस्थितियों में नरसंहार, मानवता के विरुद्ध अपराध, युद्ध अपराध जैसे मामलों में व्यक्तियों की जांच करने और उन पर केस चलाने की ताकत होती है।

फिलीपींस के राष्ट्रपति फर्डिनेंड मार्कोस के कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि डुटर्टे को हांगकांग से आने के बाद गिरफ्तार किया गया और पुलिस ने उन्हें अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय के आदेश पर हिरासत में लिया। अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ पूर्व राष्ट्रपति की कार्रवाई के तहत हुई बड़े पैमाने पर हत्याओं की जांच कर रहा है।