देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा होली का त्योहार, सुरक्षा भी कड़ी

Holi-Festival

नई दिल्ली : होली का त्योहार आदज 14 मार्च 2025 को धूमधाम से मनाया जा रहा है। देशभर की विभिन्न हस्तियां होली की बधाई दे रहे हैं। आपको बता दें कि होली के साथ इस बार रमजान के जुम्मा के नमाज का भी दिन है। इसे लेकर देश के विभिन्न स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है।

संभल के एसपी केके बिश्नोई ने कहा- “होली के लिए जुलूस निकाले जाएंगे; शहर के सभी हिस्सों में पहले ही होली मनाई जाएगी और लोग दोपहर 2:30 बजे से पहले होली खेलेंगे। उचित पुलिस तैनाती की गई है। मुझे उम्मीद है कि यह होली सभी के लिए खुशियाँ लेकर आएगी… दोपहर 2:30 बजे के बाद शुक्रवार की नमाज़ (जुम्मे की नमाज़) अदा की जाएगी।”

होली और रमजान के जुमे की नमाज से पहले पूरे देश में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कानून एवं व्यवस्था बनाये रखने के लिए अर्धसैनिक बलों के साथ 25,000 से अधिक पुलिस कर्मी शहर में कड़ी निगरानी रखेंगे।

आप सभी को होली की ढेरों शुभकामनाएं। हर्ष और उल्लास से भरा यह पावन-पर्व हर किसी के जीवन में नई उमंग और ऊर्जा का संचार करने के साथ ही देशवासियों की एकता के रंग को और प्रगाढ़ करे, यही कामना है।

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सभी को होली की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, “आइए इस बार होली पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता का संकल्प लेकर मनाएं। प्राकृतिक रंगों का इस्तेमाल करें और जल संरक्षण करें।”होली के अवसर पर रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने ओडिशा के पुरी समुद्र तट पर रेत से सुंदर कलाकृति बनाई है।