धनबाद-NewsXpoz : शहर के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत हीरापुर में देर रात आगलगी मामले में शुक्रवार की सुबह विधायक राज सिन्हा घटनास्थल पर पहुँचे। जहां उन्होंने पीड़ित दुकानदार से मिलकर मामले की जानकारी लिया।
मौके पर विधायक राज सिन्हा ने मीडिया को बताया कि हीरापुर में ट्रांसफार्मर और पोल से झूल रहे तार बहूत नीचे है। जो किसी भी बड़ी दुघर्टना को संकेत दे रहे है। वही विधायक राज सिन्हा ने बिजली विभाग से झूले तार को उचित तरीके से लगाने की बात कही है।
बताते चले कि गुरुवार-शुक्रवार की देर रात हीरापुर स्थित विवेकानंद चौक के समीप शॉट सर्किट से एक जेनेरल स्टोर में आग लग गई थी। आगलगी की घटना में लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गई थी। (रिपोर्ट : अमन्य सुरेश : 8340184438)