बिहार : नालंदा में जमीन कारोबारी की हत्या, कुएं में बंधा मिला शव

Nalanda-Jamin-karobaari

राजगीर : नालंदा में इन दिनों हत्याओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। परवलपुर, एकंगरसराय के बाद राजगीर में एक जमीन कारोबारी की गोली मारकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। मर्डर के बाद जमीन कारोबारी के शव को कुएं में फेंक दिया गया। मृतक जमीन कारोबारी की पहचान 32 वर्षीय नीरज उर्फ झुन्नु के रूप में हुई है।

मृतक के परिजनों की मानें तो सोमवार रात खाना खाने के बाद नीरज टहलने के लिए निकले थे। रात 9 बजे के बाद उनका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया। परिजन जब तलाश करते हुए मोहल्ले के बाहर पहुंचे तो एक कुएं के पास नीरज की चप्पल और अन्य सामान पड़ा मिला।

परिजनों ने जब कुएं में झांका गया, तो शरीर का कुछ हिस्सा और पैरों में बंधी ईंटें नजर आईं। प्रथम दृष्टया गोली मारने के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है। कुएं के पास खून के धब्बे और कारतूस बरामद किया गया है। शव को निकालने के लिए एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची।