यूपी : नोएडा में इनामी बदमाश पुलिस एनकाउंटर में हुआ घायल, अस्पताल में इलाज जारी

Noida-Ghayal

नोएडा : उत्तर प्रदेश के नोएडा में पुलिस ने एक बार फिर एक इनामी बदमाश को एनकाउंटर में घायल कर दिया और उसे गिरफ्तार कर लिया। दरअसल पूरा मामला ईकोटेक 3 का है, जहां पुलिस को गोपनीय सूचना मिली कि कुलेसरा में अस्पताल के पास हुई हत्या की घटना का आरोपी और 25 हजार रुपये का वांछित इनामी बदमाश राजेश उर्फ मुकेश ककराला पुस्ता रोड के पास किसी काम से आया हुआ है। इस सूचना के मिलने के बाद आनन-फानन में थाना इकोटेक 3 पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी और कुलेसरा पुस्ता रोड पहुंचकर आरोपी राजेश की तलाशी शुरू कर दी।

जब पुलिस खोजबीन कर रही थी तो आरोपी राजेश ने पुलिस को देख लिया। इस दौरान उसने पुलिस की टीम पर फायरिंग शुरू कर दिया और वह अक्षरधाम कॉलोनी ककराला पुस्ता रोड की तरफ भागने का प्रयास करने लगा। इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की और इस दौरान आरोपी पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। इस दौरान जब पुलिस ने आरोपी की तलाशी ली तो उसके पास से एक अवैध तमंचा, 1 जिंदा कारतूस और 1 खोखा बरामद हुआ है। घायल अभियुक्त को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया है।

बता दें कि अभियुक्त द्वारा 8 दिसंबर 2024 को अपने साथी इश्वरचंद उर्फ रिंकू के साथ मिलकर एस्कलेपियस अस्पताल कुलेसरा के पास सुखराम नाम के शख्स की धारदार हथियार से हत्या कर दी थी। बता दें कि इस घटना के बाद आरोपी ईश्वर को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था और उसे जेल भेजा जा चुका है। तब से ही पुलिस को इनामी बदमाश की तलाश थी। इस गोलीबारी में बदमाश घायल हो गया और उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।