धनबाद : खाते को आधार से लिंक कराने जुट रही महिलाओं की भीड़

Dhn-Aadhar-Card-Centre

धनबाद : जिले के विभिन्न बैंकों व आधार सेंटरों में इन दिनों महिलाओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। इसका कारण मईयां सम्मान योजना है। इसका लाभ लेने के लिए महिलाएं अपने बैंक खातों को आधार से लिंक कराने के लिए बैंकों में पहुंच रही हैं। इस योजना की राशि केवल उन खातों में जमा की जा रही है, जो आधार नंबर से जुड़े हैं। इस वजह से सुबह से ही बैंकों के बाहर महिलाओं की लंबी कतारें लग जा रही हैं।

गुरुवार को सरायढेला अंतर्गत बिग बाजार के समीप एचडीबी बैंक सहित जिले के सभी सरकारी और गैर-सरकारी बैंकों की शाखाओं में यही हाल था। बड़ी संख्या में महिलाएं अपने खातों को अपडेट कराने के लिए शाखाओं में जुट रही हैं। नतीजा बैंक के काउंटरों पर लंबी लंबी कतारें लगी हुई थी। बैंक अधिकारियों की मानें तो वे महिलाएं भी बैंक आ जा रही हैं, जिनके खाते पहले से आधार से लिंक हैं।

इससे भीड़ और बढ़ जा रही है। अचानक बढ़ी इस भीड़ के कारण का असर बैंकों के रोजमर्रा के कामकाज पर पड़ रहा है। बैंक कर्मचारी भीड़ को संभालने में जुटे हैं। लेकिन बढ़ती संख्या के कारण व्यवस्था बनाए रखना चुनौतीपूर्ण हो रहा है। वहीं महिलाओं का कहना है कि योजना का लाभ समय पर लेने के लिए वे मजबूरन बैंकों में आ रही हैं। रिपोर्ट : अमन्य सुरेश (8340184438)